India vs Australia : Virat Kohli absence opens the door for Rohit Sharma, KL Rahul| Oneindia Sports

2020-11-19 165

Virat Kohli will be leading the visitors in white-ball series and first Test. Team India will have a new captain for the final three Test matches. The only Asian captain with a Test series victory on Australian soil, Kohli will return home after the first Test to be with his wife. The couple is set to be blessed with their first child in January 2021. While there are a number of players who can replace Kohli in the playing XI, India legend Harbhajan Singh has opined Kohli's absence can open the window for KL Rahul, who made his comeback to Test side after a year. The India veteran added that Kohli will be missed in the final three Tests.


विराट कोहली इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरिज में हिस्सा नहीं होंगे. सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेलेंगे. इसके बाद वापस इंडिया आ जाएंगे. अनुष्का शर्मा की डिलीवरी होनी होगी. पिता बनने वाले हैं विराट कोहली तो ऐसे में अपनी वाइफ के साथ वक्त बिताएंगे. लिहाजा, उन्होंने छुट्टी के लिए बीसीसीआई को अर्जी दी थी. और स्वीकार भी कर लिया गया. यानि कोहली को भारतीय टीम मिस करने वाली है बाकी के तीन टेस्ट मैचों में. जाहिर है कि कोहली की कमी को कोई भर नहीं सकता है. वो एनर्जी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाना. किसी और से पार लगना थोड़ा मुश्किल है. पर हर मुश्किल परिस्थिति मौके बनाती है. कहने का मतलब ये है कि कोहली के जाने के बाद कई खिलाड़ियों के पास होगा कि ऐसे समय में बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का भरोसा जीते. और टीम की उम्मीदों पर खरे भी हो. चाहे वो रोहित शर्मा हो या फिर केएल राहुल.

#KLRahul #ViratKohli #INDvsAUS